तिल्दा नेवरा। RAIPUR NEWS : अल्ट्राटेक बैकुण्ठ सीमेंट वर्क्स में 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन 4 मार्च को कारख़ाने परिसर में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज का ध्वजारोहण उच्च अधिकारी सुनंदा वासु, देबाशीश राय चौधरी के साथ मज़दूर संघ के सचिव रमाकान्त तिवारी और पवन ठाकुर जी ने सहभागिता से कीया।
उसके पश्चात सुरक्षा विभाग के साकेत सच्चान द्वारा सभी को सुरक्षा प्रार्थना एवं सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर सुरक्षा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के साथ सुरक्षा कविता का मंचन भी कर्मचारियों द्वारा किया गया। मज़दूर संघ के सचिव रमाकान्त तिवारी और पवन ठाकुर जी ने अपने उदबोधन में सभी कर्मचारीयों और स्टाफ से सुरक्षित कार्य करने और शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्ति हेतु विशेष आग्रह किया।
इस सुरक्षा माह का आयोजन 31 मार्च तक किया जाएगा जिसके अंतर्गत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, मज़दूर, स्टाफ़ और उनके परिवार की महिलाओं सहित स्कूल-कोलेज के बच्चों के लिए विभिन्न सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम जैसे सुरक्षा सलोगन, पोस्टर, प्राथमिक चिकित्सा, अग्नि सुरक्षा, आपात सुरक्षा इत्यादि से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम 31 मार्च को किया जाएगा ।
सुरक्षा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कारख़ाना प्रमुख राजेश शंकर जी ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों से सुरक्षित व्यवहार को अपने जीवन में अपना कर सुरक्षित कार्य करने की अपील की, साथ ही साथ एफ यच टी सौरभ बाजपायी जी ने अपने उद्बबोधन में कारख़ाने के शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपना योगदान और रोको टोको अभियान के लिये सभी की सहभागिता हेतु सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सभी उच्च अधिकारी सौरभ बाजपायी, सुनंदा बासु, देबाशीश राय चौधरी, अशोक सिन्हा एवं सुरक्षा प्रमुख श्री आलोक पाठक सहित सभी विभाग प्रमुख, स्टाफ़, कर्मचारीऔर कारख़ाने के मज़दूर भी उपस्थित रहे ।