Cricketer Virat Kohli: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को कौन नहीं जनता, आज के डेट में उनके लाखों फैन फोल्लोविंग हैं. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी क्रिकेट करियर में अनेक अन्तर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स बनाए हैं और भारतीय टीम का कप्तान भी रहे हैं। विराट कोहली के फैंस दुनिया भर में हैं और उनकी प्रतिभा और उत्कृष्टता के प्रति उनका प्यार अद्वितीय है। उनके फैंस नहीं सिर्फ उनके क्रिकेटीय कौशल की प्रशंसा करते हैं, बल्कि उनके जीवन और मैचों में उनकी जोश और उत्साह को भी महत्व देते हैं।
जब 17 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। एक इंटरव्यू के दौरान जब विराट कोहली से इस घटना के बारे में पूछा गया, तो वो बेहद भावुक हो गए थे। विराट कोहली ने बताया कि उस दौरान वो दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे। वो 40 रन बनाकर नबाद थे और उन्हें अगले दिन बल्लेबाजी करने के लिए जाना था। उस समय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था और ऐसे में विराट कोहली पर ही पूरी टीम की नजरें टिकी हुई थी। विराट जब दिन का खेल खत्म कर अपने होटल के कमरे में पहुंचे तो उनके पास रात तीन बजे अचानक घर से कॉल आया।
विराट ने कहा कि घरवालों ने कहा कि ब्रेन स्टोक के चलते उनके पिता का निधन हो गया है। लिहाजा वह जल्द से जल्द घर आने की कोशिश करें। इस बात को सुनते ही विराट तुरंत घर आ गए। लेकिन अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि वह ऐसी स्थिति में अपने परिवार के साथ रहे या फिर टीम के लिए खेलने जाए।
ऐसे में उन्होंने खेलने जाने का फैसला किया । विराट बताते हैं कि वह अपनी कार से जाया करते थे जहां रास्ते से वो इशांत शर्मा को पिकअप करते थे। जब भी वो इशांत के साथ मिलते तो बिल्कुल चिल और मस्ती भरे अंदाज में होते थे।
लेकिन उस दिन वो शांत तो इशांत ने उनसे पूछा कि आज इतने शांत कैसे हो, इस पर कोहली ने उन्हें बताया कि अचानक उनके पिता की डेथ हो गई है। यह सुनकर इशांत शर्मा भी शॉक्ड रह गए। इशांत ने टीम के दूसरे मेंबर्स को भी इसकी जानकारी दी।
इस पर सभी ने कोहली को घर जाने की सलाह दी लेकिन कोहली ने घर की जगह मैदान पर जाना बेहतर समझा। विराट मैदान में उतरे और 90 रनों की पारी खेलकर टीम को फॉलोऑन से बचा लिया। इसके बाद विराट घर गए और पिता का अंतिम संस्कार किया।