बिलासपुर : CG NEWS : जिले में बैंक के अफसरों से जान पहचान का हवाला दे बंधक और लोन वाले मकान को सस्ते में दिलाने का झांसा देकर 11 लाख का चुना लगा करीब साल भर से फरार चारसौबीसी के आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR CRIME : नाबालिग बेटी और मां से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, तारबाहर एफसीआई चौक के दिनेश गुप्ता की सरकंडा मोपका गुलाब नगर के रंजन प्रसाद से जान पहचान थी। रंजन ने दिनेश को बताया कि वह हाउसिंग फायनेंस डेवलपमेंट कम्पनी से नीलामी में कमीशन पर सस्ते मकान दिलाने काम करता है। राजकिशोर नगर एसबीआई ब्रांच के अफसरों से उसका अच्छा परिचय है वह बैंक से सम्बंधित सम्पत्ति उसे सस्ते में दिला देगा। जिससे दिनेश उसके झांसे में आ गया।
रंजन उसे बैंक फायनेंस से सम्बंधित कागजात और रामा वर्ल्ड के मकान की तस्वीर दिखा 60-70 लाख के इस मकान को 40 लाख में दिलाने का झांसा देकर उससे एक्सिस बैंक का चेक और नकद समेत 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। रिपोर्ट पर तारबाहर पुलिस धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी रंजन को तलाश रही थी। आरोपी के घर पर होने की सूचना पर पुलिस ने उसे उसके गुलाब नगर स्थित घर से धर दबोचा।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR CRIME : नाबालिग बेटी और मां से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार