इंडी गठबंधन के घटक दल के राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव ने एक सार्वजनिक मंच से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर टिप्पणी की जिस पर सियासत गर्म हो चुकी है लोकसभा चुनाव सर पर होने से सभी राजनीति गलियारों में लालू यादव के बयान पर वार पलटवार जारी है ।
सोशल मीडिया के जमाने में सोशल मीडिया कैसे अछूता रह सकता है भाजपा नेताओं ने लालू यादव के बयान जिसमे उन्होंने कहा की तुम्हारे पास परिवार नही है और तो और उन्होंने उनके माता जी के स्वर्गवास पर भी टिप्पणी कर दी जिसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी के आला नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे .पी. नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर तमाम भाजपा नेताओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के नाम के साथ “मोदी का परिवार ” जोड़ दिया देखते ही देखते यह ट्रेंड जोर पकड़ने लगा फिर छोटे कार्यकर्ताओ और स्वतंत्र भाजपा समर्थकों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नाम के साथ ” मोदी का परिवार ” लिखना चालू कर दिया और देर शाम तक करोड़ों सोशल मीडिया अकाउंट का वालों ने अपने नाम के साथ “मोदी का परिवार” जोड़ दिया छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव , रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल , क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत सहित प्रदेश के सभी मंत्रियों और अधिकतर विधायकों और नेताओ ने अपने नाम के साथ ” मोदी का परिवार ” जोड़कर एकजुटता का परिचय दिया ।
400 पार का लक्ष्य भी भारत की प्रबुद्ध जनता के आशीर्वाद से ही प्राप्त होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव के बयान के जवाब पर एक सार्वजनिक मंच से संबोधित करते हुए कहा की मैं परिवार वाद की राजनीति को नकारता हूं मेरे लिए मेरे देश की 140 करोड़ जनता ही मेरा परिवार है किसी का कृपापत्र होकर नही अपितु जनता के आशीर्वाद से लगातार 2 पंच वर्षीय मुझे जनता की सेवा करने का अवसर मिला और तीसरी बार 400 पार का लक्ष्य भी भारत की प्रबुद्ध जनता के आशीर्वाद से ही प्राप्त होगा ।
लोकसभा चुनाव में सामने खड़ी हार को देख कर अनर्गल बयान बाजी का दौर शुरू
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की विपक्ष के नेता बौखला गए हैं लोकसभा चुनाव में सामने खड़ी हार को देख कर अनर्गल बयान बाजी का दौर शुरू हो चुका है राजनीतिक मंचो से निजी आक्षेप लगाए जाएंगे लेकिन इन सबके बीच हम सभी की एकजुटता ने विपक्षियों को ” मोदी के करोड़ों परिवार ” को दिखा दिया है देश के वरिष्ठ नेताओ , प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित हम सभी करोड़ों छोटे- छोटे कार्यकर्ताओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का नाम बदलकर ही लालू यादव जैसे अन्य नेताओ को जवाब दिया है की यह करोड़ों सोशल मीडिया अकाउंट मोदी के करोड़ों परिवार का परिचायक है मै आशा करता हूं की चुनावी समर में सभी नेता राजनीतिक सुचिता का ख्याल रखें अनर्गल बयानबाजी निजी आक्षेप को छोड़कर स्वास्थ्य लोकतंत्र के निर्माण में सहयोग प्रदान करें ।