दुर्ग। CG NEWS : भिलाई चरोदा से 20 दिनों से लापता बालक को पुलिस ने ढूंढ निकाला। बालक को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है l करीब 1000 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगालने पर लापता बालक के बारे में पुलिस को पता चला।
जानकारी के मुताबिक, हाउसिंग बोर्ड चरोदा निवासी प्रार्थिया राधा सिंह (28) ने पुरानी भिलाई थाने में 16 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसका 12 साल का बेटा 16 फरवरी की दोपहर करीब 2.30 बजे घर से अपने दोस्त के पास खेलने जा रहा हूं, पांच मिनट में आता हूं कहकर अपनी साइकिल से निकला था। लेकिन रात तक घर नहीं लौटा।
आसपास पतासाजी के बाद स्वजनों ने थाने पहुंचकर सूचना दी। स्वजनों की सूचना पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। बालक की खोजबीन के लिए टीम बनाई। छावनी थाना प्रभारी आशीष बंछोर और पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में एसीसीयू की टीम लापता बालक की तलाश में जुटी। करीब 1000 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगालने पर एक तस्वीर हाथ लगी।
पुलिस के हाथ जो फुटेज लगा उसमें बालक साइकिल में टोल प्लाजा कुम्हारी के पास से अकेला रायपुर की ओर जाता दिखा। तो पुलिस टाटीबंध रायपुर से गुजरने वाले, महासमुंद रिंग रोड, रायपुर सिटी एम्स रोड, भनपुरी ट्रांसपोर्ट नगर रोड, नया बाइपास बिलासपुर रोड पर लगे कैमरे खंगाले।
इसमें बालक साइकिल से बिलासपुर की ओर जाते हुए दिखा। जिससे मुंगेली के बाद बालक वापस रायपुर की ओर आता हुआ दिखाई दिया। तो पुलिस ने उसे फुटेज के आधार पर पीछा किया और पांच फरवरी को टाटीबंध में स्थित केडिया गोडाउन के पास बालक मिला।