Latest Sagar News: सागर जिले के बंडा में नारकोटिक्स ने बड़ी करवाई की हैं. एनसीबी इंदौर जोनल निदेशक रंजन ने बताया कि कार्रवाई में जब्त हुए गांजे की खेप ओडिशा के जिला सोनेपुर से मंगाई गई थी। यह गांजे की खेप सागर (मध्य प्रदेश) के लिए नियत थी। मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में एनसीबी इंदौर द्वारा गांजा तस्करी के खिलाफ यह चौथी बड़ी जब्ती की कार्रवाई की है। पिछले तीन महीनों में एनसीबी इंदौर ने करीब 4.5 करोड़ रुपए कीमत का 2750 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है।
READ MORE: CG Breaking: शराब दुकान खुलने के समय में बड़ा बदलाव, देखें
क्या है मामला
गांजे से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में पोहा की बोरियों के नीचे गांजा छिपाकर ओडिशा से सागर लाया जा रहा था। एनसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा और ट्रक जब्त कर लिया है। कार्रवाई में दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
ऐसे हुई पूरी कार्यवाई
इंदौर एनसीबी के जोनल निदेशक रितेश रंजन ने बताया कि एनसीबी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान खुफिया तंत्र से सूचना मिली थी कि ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी कर सागर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एनसीबी इंदौर की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने 7 मार्च को सागर के बंडा थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम सौरई पहुंची। जहां खुफिया तंत्र से मिली सूचना के आधार पर ट्रक की घेराबंदी की। ट्रक को पकड़कर तलाशी ली की। ट्रक में पोहा भरा हुआ था। लेकिन पोहा की बोरियों के नीचे देखा तो बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। कार्रवाई में टीम ने ट्रक से 655 किलोग्राम गांजा कीमती 1.05 करोड़ रुपए जब्त किया है।