महासमुंद | Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कोमाखान चौखड़ी में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर, सैकड़ो किसानों ने नेशनल हाईवे 353 में किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया.
Read More : Mahasamund News : महासमुंद के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, जानिए बड़ी वजह?
बता दें कि लगातार अघोषित बिजली कटौती के चलते किसान और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं किसानों की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है । इस आंदोलन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या पुलिस बल को तैनात किया गया है वही राहगीरों के सुचारू यातायात के लिए रूट को डायवर्ट किया गया था ।
Read More : BIG NEWS : पुलिसकर्मी की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार आंदोलन के प्रथम चरण में सैकड़ो किसानों ने 1 मार्च को कलेक्ट्रेट का भी घेराव किया था और अघोषित बिजली कटौती एवम लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई थी लेकिन शासन की तरफ से कोई ठोस पहल नही होने पर आज किसानो द्वारा नेशनल हाइवे 353 कोमाखान चौखड़ी पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया । वही जिला के आला अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर चक्का जाम को समाप्त किया गया है.