रायपुर : Rajnath Singh in CG visit : छत्तीसगढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान महाकुंभ को संबोधित कर चुनावी बिगुल फूंका, रायपुर के साइंस कॉलेज के इस आयोजन में राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सौ दिनों ने बेहतर कार्य किया है, आने वाले लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ की ग्यारह से ग्यारह सीटें जीतवाकर मोदी की सरकार फिर से लाना हैं। रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की 5 साल की सरकार में भ्रष्टाचार का बोल बाला था। लेकिन अब छत्तीसगढ़ विकास की पटरी पर है।
साइंस कॉलेज में किसान महाकुंभ को संबोधित करते हुए राजनाथ बोले की वे जब छत्तीसगढ़ का प्रभारी थे तब पहली बार भाजपा की सरकार बनी थी। छत्तीसगढ़िया संस्कृति से भी परिचित हैं छत्तीसगढ़ किसानों का गढ़ है। छत्तीसगढ़ का भाग्य बनाने के लिए किसानों के भाग्य को बनाना पड़ेगा तब ही प्रदेश विकास की ऊंचाइयों को छुएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते 50 प्रतिशत जनता आज गरीबी रेखा से बाहर हो गई है। हमारे देश के प्रधानमंत्री भी मोटा अनाज खाते है। इसलिए में आप सबको भी मोटा अनाज खाने की सलाह देता हूं। किसानों को 6 हजार प्रतिवर्ष मिल रहा है, अमेरिका में यूरिया खाद 3000 प्रति बोरी है, यहां 300 में उपलब्ध है ये मोदी की गारंटी है।
साइंस कॉलेज में हुए किसान महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान मोदी मोदी के नारे लगते रहे केंद्रीय मंत्री जैसे-जैसे केंद्र सरकार की योजना गिनाने के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ़ करते रहे वैसे वैसे कार्यकर्ता नारेबाज़ी के साथ ताली बजाते रहे कार्यक्रम के समापन के मौके पर केंद्रीय मंत्री को मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
पिछले 10 वर्षों में MSP लागू की गई। गेहूं की MSP 2125 रुपए प्रति क्विंटल देंगे। जनता अब मोटा अनाज खरीदेगी। कल से महतारी वंदन योजना लागू होने वाली है।