राजनांदगांव। जिले में आज गांधी जयंती के मौके पर गांधी सभागृह में एक कोरोना पीड़िता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। चैंकाने वाली बात यह रही कि इस महिला को प्रसव पीड़ा के बाद नार्मल डिलीवरी कराया गया है, आमतौर पर जिसकी संभावना कम होती है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ की महिला 9 माह के गर्भ से थी और डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। डाॅक्टरों ने डिलीवरी से पहले कोविड-19 के दिशा-निर्देश के तहत कोरोना जांच के लिए गांधी सभागृह भेजा, जहां उसका कोरोना जांच होना था। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, तब एम्बुलेंस की टीम ने बगैर समय गवाएं, महिला का एम्बुलेंस में ही नार्मल डिलीवरी करवाया।
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है, लिहाजा ऐहतियात के तौर पर उसे रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है, वहीं बच्चे की देखभाल की जा रही है।