कोरबा Korba News: कोरबा जिले के पाली ब्लॉक का सिल्ली गांव उस समय दहशत में आ गया. जब एक मगरमच्छ को गांव में विचरण करते देखा गया। गांव के पास निर्मित जलाशय से निकलकर यह मगरमच्छ जब गांव पहुंचा तो भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों रेस्क्यू करने के बाद इस मगरमच्छ को कुमाही पानी बांध में छोड़ दिया गया। कहा जा रहा है, कि मगरमच्छ रतनपुर स्थित खुंटाघाट जलाशय से सिल्ली गांव पहुंचा था। इस क्षेत्र में इससे पहले भी कई बार मगरमच्छ आ चुका है।
CG Mahakal Sena: पुणे के बैंड वाली युवतियों से पिट गए महाकाल सेना के कार्यकर्ता, वीडियो वायरल