रायपुर/दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर डब्लूएचओ ने बेहद सावधानी बरतने की जरूरत बताई है। देश में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या 18 हजार 600 पार हो चुकी है, जिसमें से 80 फीसदी मामलों में लक्षण नजर नहीं आए हैं, पर रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। यह सिलसिला जारी है। वहीं कोरोना से अब तक देश में 590 मौतें हो चुकी हैं।
डब्लूएचओ के चीफ ने बेहद साफ शब्दों में समझाया है कि कोरोना वायरस की व्यापकता का असर अभी देखना बाकी है। लिहाजा ऐहतियातन दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य है। साथ ही यह भी कहा गया है कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी है। यदि आप खुद को सुरक्षित रखने के नियमों से परे होकर जाएंगे, तो यह खतरनाक हो सकता है, लेकिन यदि नियमित माॅस्क का उपयोग करें, हाथ को सेनेटाइज्ड रखें, मुंह नाक को ना छुऐं और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए घर पर बने रहेंगे, तो इस खतरे से महफूज रह सकते हैं।
सावधान…..! 80 फीसदी मामलों में नहीं दिख रहे कोरोना के लक्षण…… डब्लूएचओ ने चेताया, अभी और व्यापक असर दिखाएगा कोरोना
Leave a comment