मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जारी है तो शारजाह में होने वाले दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का आमना-सामना होगा, अपेक्षाकृत छोटे मैदान में केकेआर और दिल्ली के खतरनाक खिलाड़ी हर गेंद स्टेडियम के बाहर भेजना चाहेंगे। दोनों ही टीम 3-3 मैच खेलकर दो जीत चुकी है, हालांकि दिल्ली जहां पिछला मैच हारी है तो केकेआर जीत के साथ इस मैच में आत्मविश्वास के साथ आ रहा है। ऐसे में दोनों ही टीम की संभावित एकादश भी दिलचस्प होगी।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज इस टीम की मजबूती है। पहले मैच में सिर्फ एक ओवर फेंककर चोटिल होकर अबतक बाहर चल रहे अश्विन को इस मैच में देखा जा सकता है। हालांकि वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमेयर आउट ऑफ फॉर्म है, लेकिन उन्हें खिलाना टीम संयोजन की मजबूरी नजर आ रही है।
बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल
गेंदबाज: कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा
KKR की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई के खिलाफ बड़े अंतर से अपना पहला मैच गंवाने के बाद कोलकाता नाइटाराइडर्स अब रंग में नजर आ रही है। अपने पिछले दो मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद अब कोलकाता अपनी प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करेगा। हालांकि हेटमेयर की ही तरह केकेआर के सुनील नरेन भी बेरंग नजर आ रहे हैं। रन भी लुटा रहे और ओपनिंग में भी फेल साबित हो रहे।
बल्लेबाज: शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर)
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल
गेंदबाज: पैट कमिंस, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती