लोकसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुंबई में एक और यात्रा पूरी हो गई। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन डॉ. बी आर आंबेडकर के स्मारक चैत्य भूमि पर होगा। राहुल गांधी ने आज मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ निकालेंगे। इसके बाद वह शाम को ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में विपक्ष की एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में I.N.D.I.A अलायंस के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित महारैली में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के लिए शक्ति प्रदर्शन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश शामिल होने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज, भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में हिस्सा लेंगी
प्रकाश आंबेडकर की ‘डिनर पॉलिटिक्स’
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच अभी सीट शेयरिंग पर पेच फंसा हुआ है। इसकी बड़ी वजह तीनों दलों के आपस में कुछ सीटों पर मतभेद हैं। इस सब के बीच वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को खाने पर आमंत्रित किया है। प्रकाश आंबेडकर ने यह भोज राहुल गांधी की शिवाजी पार्क में होने वाली रैली के बाद रखा है। विपक्ष की इस रैली में प्रकाश आंबेडकर के भी मौजूद रहने की उम्मीद है। उन्होंने पिछले दिनों जब संविधान बचाओ रैली इसी ग्राउंड पर की थी तो कांग्रेस की तरफ नाना पटोले रैली में पहुंचे थे। महाराष्ट्र में MVA के बीच मोटेतौर पर 20+18+10 का फॉर्मूला तैयार हुआ है।