अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी में एक हॉस्टल में देर रात मारपीट की घटना सामने आई है। इसमें कुछ युवाओं के समूह ने हॉस्टल में तोड़फोड़ की। इसके बाद पथराव भी हुआ। घटना में घायल हुए विदेशी छात्राें का आरोप है कि कुछ युवकों के समूह ने उन्हें रोका और नमाज न पढ़ने के लिए दबाव डाला। घटना में घायल हुए सभी छात्रों को एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हॉस्टल कैंपस में विदेशी छात्रों पर हमले के दौरान भी पथराव हुआ। इसके बाद हॉस्टल में तोड़फोड़ की गई। विदेशी छात्रों के मुताबिक़ कैंपस मैं नमाज़ पढ़ने पर किया गया हमला। इस पूरी घटना में पांच छात्र घायल हुए हैं। देर रात गुजरात यूनिवर्सिटी कैंपस की इस घटना के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी में कुछ हमलावर युवक कैद भी हुए हैं।
यूनिवर्सिटी प्रशासन और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के साथ डीजीपी को तलब
गुजरात यूनिवर्सिटी की घटना पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी, अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करके पूछा है कि मुस्लिम शांतिपूर्वक नमाज भी नहीं पढ़ सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने घटना पर संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के साथ डीजीपी को तलब किया है।