बिलासपुर | Shocking Accident : पुरे प्रदेश में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाता हैं और वाहन चालकों को जागरूक किया जाता हैं की तेज रफ़्तार वाहन न चलाएं और यातायात के नियमो को पालन करें। वावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
रविवार को सरकंडा से सीपत को जोड़ने वाले मार्ग पर दो वहां की आपस में टक्कर हो गई। हालांकि इससे किसी भी प्रकार की कोई गंभीर स्थिति नहीं बनी लेकिन हादसे की वजह से कुछ समय के लिए यहां जाम की स्थिति जरूर निर्मित हुई।
सरकंडा देव नंदन नगर में फेस 1 के पास रविवार को एक्सीडेंट हुआ । यहां आए दिन इस पुल के पास एक्सीडेंट होते आ रहा है रविवार दोपहर 12:27 के आसपास विशाल मेगा मार्ट से शॉपिंग करके लौटते हुए एक कार चालक इंडिकेटर देते हुए गाड़ी अपना टर्न कर रहा था तभी झारखंड गाड़ी क्रमांक –जे एच 01 ई वी 6148 तेज रफ्तार से ओवरटेक करने के प्रयास में गाड़ी से भिड़ गई जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक मयंक चंद्रा ने बताया कि वह विशाल मेगा मार्ट से शॉपिंग कर लौट रहा था और उसने इंडिकेटर भी दिया हुआथा।लेकिन गाड़ी स्पीड में आते हुए उसके कार से जा टकराई । जिसके बाद मौके पर तत्काल लोगों की भीड़ लग गई।और गाड़ी को किनारे कर पुलिस को इन्फॉर्म किया। गौरतलब है कि घटनास्थल वाली जगह पर हर समय वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी रहती है ऐसे में यहां जरूरी है कि वाहन चालक सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं वरना किसी समय यहां बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
शहर में ऐसे ही हादसे निरंतर देखे जा रहे हैं सरकार भले ही कितना भी प्रयास कर ले लेकिन न जाने वाहन चालक इन नियमों को दरकिनार कर वाहन चलाते हैं जिसके कारण पिछले कुछ वर्षों में वाहन दुर्घटना की संख्या में इजाफा हुआ है। जाहिर तौर पर जिंदगी बेहद अनमोल है इसे लापरवाही की वजह से ना खोए इसके लिए जरूरी है की वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाए ताकि आपकी और दूसरों की जिंदगी भी समय से पहले समाप्त न हो.