डबरा : Dabra Crime News : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही मध्य प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में आ गई है चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देश पर जिले में फरारी इनामी बदमाशो तथा वारंटीओ के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, इस दौरान शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की भितरवार थाना क्षेत्र का 15 साल पुराने हत्या के प्रकरण में फरार तीस हजार का इनामी बदमाश हथियार लिए हुए ग्राम पवाया सिंध नदी की तरफ देखा गया है।
मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के पर पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा एसडीओपी जितेंद्र नगाइच के मार्गदर्शन व नेतृत्व में थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी व थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान से पुलिस टीम रात में पैदल पैदल सिंध नदी की तरफ गई पुलिस टीम को टॉर्च के उजाले में एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिससे पुलिस द्वारा चिल्लाकर भागने से रोका तो वह ऊबड़ खवाड पत्थर की चट्टानों के पीछे छुपकर भागने लगा पुलिस ने उसे चेतावनी दी कि उसे चारों तरफ से घेर लिया है जिस पर बदमाश ने कहा कि मेरे पास आए तो फायर कर दूंगा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्मा द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी टीम के साथ उक्त बदमाश को पकड़ लिया पकड़े गए बदमाश का नाम खल्ली उर्फ बादाम कमरिया पुत्र राम प्रसाद कमरिया निवासी बसोड़ी का बताया गया।
तलाशी लेने पर बदमाश के पास से एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा जिस पर पुलिस ने उक्त बदमाश के खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया वहीं उक्त बदमाश पर पिछले 15 साल पहले पुरानी हत्या के अपराध में फरार इनामी खल्ली बादाम कमरिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई और उक्त बदमाश पर वर्ष 2008 में ग्राम बासोड़ी में हुई निर्मम हत्या सहित डकैती लूट जैसी आधा दर्जन गंभीर अपराधों में फरार चल रहा था।