रांची । झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह झामुमो के वरिष्ठ नेता हाजी हुसैन अंसारी कोरोना को हराकर जिंदगी की जंग से हार गए। शनिवार को अपराह्न 3.40 बजे रांची के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद 23 सितंबर को उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। वहां आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव भी आई थी, जिससे लग रहा था वे शीघ्र पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। हालांकि डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
शनिवार को झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। 72 वर्षीय हाजी हुसैन अंसारी कोरोना संक्रमण के अलावा डायबीटिज की समस्या से भी जूझ रहे थे। वहीं, कोरोना का संक्रमण फेफड़े में पहुंच गया था। बताया जाता है कि वे ह्रदय रोग की समस्या से भी ग्रसित थे और उनकी सर्जरी भी हुई थी। इधर, उनके निधन की सूचना मिलते ही झामुमो के कई नेता, कार्यकर्ता मेदांता अस्पताल पहुंच गए। मंत्री मिथिलेश ठाकुर, झामुमो के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य आदि भी अस्पताल पहुंचकर उनके बेटे व परिवार के सदस्यों, शुभचिंतकों को ढाढ़स बंधाने का काम किया।