मौसम काफी तेज़ी से बदल रहा है. ऐसे में गर्मियों के चलते अक्सर ही कुछ तरावट वाले पेय पदार्थ पीने का मन करता है. इस मौसम में कोल्ड ड्रिंक पीने का काफी मन करता है. ऐसे में क्या आप घर पर ही स्पेशल मसाला कोल्ड ड्रिंक पीना चाहते हैं?
read more: Bohar Bhaji Recipe: कैसे बनाया जाता हैं छत्तीसगढ़ का सबसे फेमस बोहार भाजी ? क्यों होती हैं इतनी महंगी
कोक- 3 गिलास
चाट मसाला- 1 टेबल स्पून
जीरा- 1/4 टेबल स्पून
पुदीना- 1/2 कटोरी
नींबू के स्लाइस- 3
चायपत्ती- 1 टेबल स्पून
नींबू का रस- 1/2
आइस क्यूब- 2 कटोरी
काला नमक- स्वादानुसार
मसाला कोल्ड ड्रिंक बनाने का तरीका:
– मसाला कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए तवे को गैस पर चढ़ाएं. अब इसपर जीरा डालकर भूनें. जब जीरा भून जाए तब इसे अच्छे से निकाल लें. जब जीरा ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी या सिल-बट्टे पर पीस लें.
– अब पुदीने की पत्तियों को पीस लें और नींबू को एकदम छोटा छोटा काट लें.
गैस पर मीडियम आकार के बर्तन में 2 गिलास पानी गर्म कर लें इसके बाद गैस बंद कर दें. इसमें थोड़ी चायपत्ती डालें और 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इसके बाद इसे छान लें. इसके बाद इसमें काला नमक, चाट मसाला, नींबू, जीरा, थोड़ा सा पुदीना, आइस क्यूब डालकर मिलाएं और एक बार फिर मिक्सी में चला लें.
– 3 गिलास लें और उसमें नींबू का चौथाई टुकड़ा, कुछ पुदीने की पत्तियां और चाय वाला पानी डालें और फिर थोड़ा सा कोक मिक्स करें.
– इसमें नींबू स्लाइस, मिंट और आइस क्यूब डालकर गार्निश करें. ठंडा ठंडा ही पिएं.