Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गयी है, निर्वाचन आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है. आयोग ने इन राज्यों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को बरकरार रखने की दिशा में ये एक्शन लिया गया है.
इन्हें भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Date Live : 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे मतदान, 4 जून को परिणाम, जानिए पूरी डिटेल
इसके आलावा आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया है. आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का ट्रांसफर करें, जो तीन साल पूरा कर चुके हैं.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. जबकि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे. वहीं ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव नतीजों के साथ ही 4 जून को आएंगे.
इन्हें भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Date Live : 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे मतदान, 4 जून को परिणाम, जानिए पूरी डिटेल