CG News: रंगों के त्योहार होली को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट है। होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। होली में हुड़दंग कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस शिकंजा कस जाएगा,साथ ही पुलिस ड्रोन कैमरे से ज़िले में निगरानी भी करेगी।
read more:
होली को लेकर दुर्ग पुलिस सख्ता नजर आ रही है, पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर लोगों को होली को शांतिपूर्वक मनाने के लिए कहा गया है।वहीं एएसपी अभिषेक झा ने कहा कि होली पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सभी थाना-चौकी प्रभारियों को होली के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर कड़े दिशानिर्देश जारी किए गए है।
होली पर्व के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी व सतर्कता के साथ गश्त करने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। दुर्ग ज़िले में 200 से ज्यादा बदमाशों पर कार्रवाई की गई है और निगरानीशुदा बदमाशों और फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है।वहीं नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी। उन्होंने ने कहा कि होली पर किसी तरह का हुड़दंग ना हो इसके लिए ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जाए।ऐसे बदमाश जो माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं,उन्हें चिंहित कर कार्यवाही की जाएगी।साथ ही दुर्ग पुलिस द्वारा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के माध्यम से शहर में निगरानी की जा रही है।