लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप कांड मामले में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी हाथरस पहुंचे थे। दोनों अफसर वापस लखनऊ लौट चुके है। लखनऊ पहुंचते ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी ने सीएम योगी से मुलाकात करके मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। वहीं अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने पीड़ित परिवार से करीब आधे घंटे तक बातचीत कर उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। दोनों आला अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए थे।
ALSO READ : BIG BREAKING : कोरोना को मात देने के बाद जिंदगी की जंग हार गए ये मंत्री… मेदांता में ली अंतिम सांस
इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी विक्रम वीर, डीएसपी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, उप निरीक्षक जगवीर सिंह तथा हेड मुर्रा महेश पाल को सस्पेंड कर दिया था। इसी के साथ एक और बड़ा फैसला लिया गया है। इसके अंतर्गत मामले से संबंधित पुलिसकर्मियों के साथ ही पीड़ित परिवार व कुछ अन्य लोगों का भी नार्को टेस्ट करवाया जाएगा।
ALSO READ : बड़ी खबर : दुर्गापूजा के पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम… चार आतंकी गिरफ्तार… बड़ा धमाका करने की थी योजना
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 3, 2020
वहीं, डीएम प्रवीण कुमार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस आदेश के बाद एसपी विक्रांत वीर की जगह एसपी शामली विनीत जयसवाल को हाथरस का नया एसपी नियुक्त किया गया है। बता दें मामले में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। इस संबंध में हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को स्पष्टीकरण तलब किया है। इसमें अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी और डीएम व एसपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ALSO READ : बड़ी खबर : प्रदेश में यहां DRI ने जब्त किया 1 करोड़ रुपए का गांजा… 3 तस्कर गिरफ्तार… ऐसे की जा रही थी तस्करी…