BHILAI NEWS: बड़ा हादसा टला : भिलाई नगर निगम के चंद्र मौर्य चौक के सौंदर्यीकरण के लिए फ्लाई ओवर के नीचे और दिवारों को एल्युमिनियम सीट की प्लेटे लगाकर उसकी सिलिंग बनाई गई थी।6 महीने के अंदर ही सीट नीचे झुल गई। तेज आंधी तूफान बारिश के चलते नीचे गिर गया। गनीमत इनता था कि चौक से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक बाल बाल बचे। ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल निर्माण एजेंसी से संपर्क कर सड़क पर पड़ी एल्युमिनियम सीट को हटाया।
दुर्ग जिले में शाम होते ही तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो चुका है इसके चलते चंद्र मौर्य नेशनल हाईवे पर बने फ्लावर के नीचे अल्युमिनियम शीट अचानक भड़बड़ा के गिर गया, गिरने से किसी की जान नानी नहीं हुई, लेकिन 6 महीने में ही दूसरी घटना है।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम को एकाएक मौसम परिवर्तन हो गया, तेज आंधी बारिश शुरू हो गई, इसके चलते एल्युमिनियम सीट नीचे गिर गया। हवा इतना तेज था कि थोड़ी देर में एक के बाद एक तीन सीट भरभरा कर नीचे गिर गई। सूचना पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल व्यवस्था को सुधारा। गनीमत इतनी थी कि एनएच-53 पर आंधी तूफान के चलते लोग वहां से गुजर नहीं रहे थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था, हलांकि चौक पर यातायात प्वांइट बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि तेज आंधी तूफान के वजह से अल्युमिनियम शीट नीचे गिर गया, कोई दुर्घटना नहीं हुई है, अल्युमिनियम शीट हटाकर फिर से आवाज आई शुरू कर दी गई है। जो इसका निर्माण कराया है उसे पर कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दे कि नेहरू नगर में भी ऐसे ही अल्युमिनियम शीट सुबह-सुबह नीचे गिर गया था।