रायपुर. चुनाव आयोग (Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इसके साथ ही अब आचार संहिता भी लग गई है. पिछले बार की तरह इस बार फिर छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. नतीजे 4 जून को आएंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव होंगे. इस बार भी सबसे पहले वोटिंग बस्तर में होगी
इसी बीच हाथ से सत्ता जानें के बाद से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में आंतरिक घमासान जारी हैं। पूर्व संगठन महामंत्री अरुण सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को लिखे पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनितिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मौडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रूपये बिना प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री की जानकारी और अनुमति के भुगतान किया गया है. जबकि कोषाध्यक्ष को कार्यादेश जारी करने अनुमति नहीं और पार्टी बायलोज के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी में प्रस्ताव लाकर पास करना आवश्यक है और प्रदेश अध्यक्ष के नोट शीट ऐपुवल लिया जाना जरूरी है। अरुण सिसोदिया ने पत्र के माध्यम से कहा कि सरकार आने के बाद भी संगठन को किसी प्रकार आर्थिक सहयोग नहीं दिया जाता था हमारे द्वारा कई बार बैठक में और प्रभारी कुमारी सैलजा से अनुरोध करने के बावजूद ब्लाक अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को संगठन के कार्य करने 5-10 हजार रूपये तक नहीं दिया गया पर अपने परिवार के लोगों को एक कमरे में बैठकर कार्यादेश और गवाह निजी लोगों को बनाकर भुगतान कर दिया गया.
इसलिए हम कहते हैं कि सत्य सामने आना चाहिए. कांग्रेसी इलेक्टोरल बॉन्ड के पीछे लगी है. जबकि, ये आरबीआई और एसबीआई के हैं. कांग्रेस को बताना चाहिए 5 करोड़ 89 लाख कहां से आए और कहां चले गए? उन्हें जवाब देना होगा.
देखें पत्र