मध्य प्रदेश | MP Weather Updates: डिंडोरी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में तीन दिनों से मौसम परिवर्तन का प्रभाव देखा जा रहा है । मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए ओलों की यह बारिश आफत बनकर बरस रही है।
किसानों के खेतों में लहलहाती दलहनी फसलें और गेहूं की पकने की कगार में हैं या यूं कहे की पक चुकी हैं जो इस ओलावृष्टि के चलते बर्बाद हो गया है । जिले के ग्रामीण क्षेत्र बासी देवरी ,नारायण डीह नेवसा,टिकरी पिपरी माधवपुर कला पड़रिया सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आसमान से बरस रही आफत ने किसानो की कमर तोड़ दी है ।
वही डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने ग्राम पंचायत नारायनडीह अन्तर्गत ग्राम बासी देवरी, टिकरी पिपरी और नारायनडीह में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को ओलावृष्टि की स्पेशल गिरदावरी कराने और किसानों को मुआवजा राशि देने के निर्देश भी दिए है ।