दंतेवाड़ा। कुख्यात इनामी नक्सली मडकम रमेश की बीमारी से मौत हो गई है। वह केरलापाल एरिया कमेटी का सदस्य था, जो बीते कई दिनों से बीमार चल रहा था। इस कुख्यात नक्सली की बीमारी का सही-सही पता नहीं चला है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह कोरोना की चपेट में आ गया था, पर उपचार नहीं मिल पाने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। मडकम रमेश पर पांच लाख का इनाम रखा गया था, दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने उसके मौत की पुष्टि की है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बीते कई दिनों से कुख्यात नक्सली रमेश सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। इस बीच जंगल में बिगड़े मौसम की वजह से उसकी तबीयत में सुधार आने की बजाय बिगड़ती चली गई और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। जिस तरह के लक्षण सामने आए हैं, उससे कोरोना की आशंका व्यक्त की जा रही है।
संपर्क में आए नक्सली होंगे प्रभावित
कुख्यात इनामी नक्सली रमेश की मौत के बाद अब उसके संपर्क में आए अन्य लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा मंडराने लगा है। जिस तरह के लक्षणों की बात हो रही है, उससे यही आशंका है कि मृत नक्सली कोरोना की जद में आ गया था, इस वजह से ही उसकी मौत हुई है।