रायपुर । छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। पूरे प्रदेशभर में बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया है। वहीं तेज धूप और भारी गर्मी गायब हो गई है। प्रदेश में नमी हवाओं के आगमन से ठंडकता बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 14 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि एक चक्रवती परिसंचरण पश्चिम विदर्भ और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है एक ट्रफ हवा का विच्छेदन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से लेकर पश्चिम विदर्भ और आसपास के क्षेत्र में उपरोक्त चक्रवर्ती परिसंचरण तक औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम को मिजाज बदला हुआ है। वहीं प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्जापत और अंधड़ चलने की संभावना है।
पांच डिग्री गिरा पारा
आज राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। साथ ही गरज चमक के साथ शहर के कुछ जगहों पर छींटे पढ़ने की संभावना है। यहां की अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बीते दिनों रायपुर में 30.5 दो डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो सामान से 6 डिग्री कम रहा।
इन इलाकों में हुई बारिश
बीते दिनों प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। बारिश के मुख्य आंकड़े सेंटीमीटर में देखें तो अकलतरा, भाटापारा में 5-5 सेंटीमीटर, मस्तूरी, गंडई, सोनहत, कवर्धा में 4-4, बिल्हा, पामगढ़, साजा, जांजगीर, भिलाई, बिलासपुर, नवागढ़, मरवाही में 3-3, रायगढ़,शक्ति, घरघोड़ा,सारंगढ़, खरसिया, पुसौर, कोरबा में 2-2, दुर्ग, मुंगेली, मालखरौदा, तमनार, कसडोल, चंपा,बलौदा बाजार और डभरा में 1-1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।