ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CRIME NEWS : इंदौर में आम जनता तो आपराधिक वारदातों से असुरक्षित है ही साथ ही एक पुलिसकर्मी के साथ भी साधु के वेश में आए कुछ बदमाशों द्वारा लूट की वारदात कर फरार हो गए पूरे मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर आसपास लगे सीसीटीवी खगालाना शुरू कर दिए हैं।
इंदौर शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर के साथ लूट का मामला सामने आया है जहा साधु की वेशभूषा में आए व्यक्ति ने आशीर्वाद देने के बहाने से गले से सोने की चेन निकल कर फरार होने का मामला सामने आया है, जहा एरोड्रम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात लोगों को पहचान करने में जुटी हुई है।
दरअसल कल देर शाम एरोड्रम थाना क्षेत्र के शिक्षक नगर हीरो शोरूम के पास सफेद कार में बैठकर दो लोग आए जिसमे एक व्यक्ति ने नगा साधु की वेशभूषा पहन रखी थी, फरियादी गोकुल बर्दे से सफेद कार ड्राइवर ने शिवमन्दिर का पता पूछा तो वहीं दूसरी और नगा साधु की वेशभूषा में बैठे व्यक्ति ने आशीर्वाद देने के लिए बुलाया और फरियादी से हाथ में पहनी घड़ी निकला कर आशीर्वाद लेने का कहा इसी फरियादी आशीर्वाद ने झुका तो नगा साधु की वेशभूषा में बैठे व्यक्ति ने गले से सोने की चेन निकाल ली और तुरंत मौके से फरार हो गए थे।
वहीँ पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के साथ लूट का मामला सामने आया है रहचलते सफेद कर में साधु के भेष में बैठे व्यक्ति ने सब इंस्पेक्टर को रोककर कहा तुमको कया चाहिए तुमहरी सब मुराद पूरी होगी,जो भी मन्नत मांगो मुझसे वो पूरी होगी इसी दौरान सब इंस्पेक्टर आशीर्वाद ने झुका तो गले में से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए थे पूरे मामले क्राइम ब्रांच और एरोड्रम थाने की टीम काम कर रही है, कुछ सबूत हाथ भी लगे है।