Delhi Liquor Policy Scam:दिल्ली शराब नीति केस में PMLA कोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर किसी भी वक्त फैसला सुना सकता है। 3 घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया है।
read more: Delhi Liquor Policy Scam Case: आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पार्टी ने समन को बताया “गैरकानूनी”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि तीन बार चुने गए सीएम को गिरफ्तार कराया गया। सत्ता के अहंकार में गिरफ्तारी हुई है। ये दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में किसी भी वक्त फैसला आ सकता है. राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर RAF को तैनात किया गया है. बता दें कि ईडी ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है। बता देशराब घोटाला केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है. इससे पहले सीएम का मेडिकल चेकअप किया गया. वहीं, आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली के आईटीओ पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
केजरीवाल की रिमांड पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही सुनवाई पूरी हो चुकी है. तीन घंटे तक दोनों पक्षों के बीच बहस हुई. ईडी ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.