रायपुर । लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। देश में लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होंगे वहीं, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव पूरे होंगे। राज्य के कई इलाके नक्सलवाद से प्रभावित हैं जिस कारण से चुनाव आयोग ने तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव भी दो चरणों में कराए गए थे। बता दें कि राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं।
read more: RAIPUR NEWS : जब कलेक्टर ने गाड़ी रूकवाई और खुद देखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता, जानिए फिर क्या हुआ
सीएम साय के आज के कार्यक्रम के अनुसार, सीएम दोपहर 11:55 को जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और जगदलपुर के बकावंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम साय 3:20 में कांकेर के दुर्गुकोंदल पहुंचेंगे और यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम साय कांकेर के कांकेर के दुर्गुकोंदल से रवाना होकर शाम 5:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित “होली मिलन समारोह” में शामिल होंगे।