कानपुर। मंधना में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की भीषण लपटें देख लोग घरों से बाहर निकल आए। इलाकाई लोगों की माने तो फैक्ट्री के अंदर से बीच-बीच में तेज धमाके की आवाजें आ रही हैं। मौके पर दो दमकल गाड़ियां पहुंची हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
मंधना के पचोर स्थित एस एस इंटनेशनल पेंट फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक भीषण आग लग गयी। आग फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रमो में लगी। इसके बाद कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री में आग फैल गयी। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। पचोर रोड से आने-जाने वालों का पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया। आसपास की मसाला फैक्ट्रियों को बंद कराकर सभी कर्मचारियों को घर भेज दिया गया है। फैक्ट्री मैनेजर शैलेन्द्र तिवारी ने बताया सुबह करीब सवा आठ बजे दो कर्मचारी गुड्डन और विनोद के साथ फैक्ट्री पहुंचे। मुख्य दरवाजे को खोलने के बाद जैसे ही गोदाम का शटर खोला तभी अचानक आग गुबार दिखा और तेज धमाके के साथ एक केमिकल से भरा हुआ ड्रम फट गया।
धमाके में कर्मचारी विनोद बाल-बाल बच गया। मैनेजर का आरोप है कि सूचना के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच सकी। इसके बाद एक के बाद फजलगंज, मीरपुर, कर्नलगंज और बिल्हौर से सात गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में डटी हुई हैं। वहीं इलाके में धुएं के कारण दिन में ही अंधेरा सा छा गया है। आग का कारण अभी पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा है कि आग लगने की एक वजह शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है।