दुर्ग। जिले के मातरोडीह गांव का किसान, जिसका नाम दुर्गेश निषाद है, की आत्महत्या ने सरकार की नींद उड़ा दी है। वहीं अब विपक्षी दल को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एक बड़ा मौका मिल गया है, जिसके चलते सरकार जल्द से जल्द इस मामले की जांच कराकर, वस्तुस्थिति जानने के प्रयास में लग गई है। इस मामले में कृषि मंत्री रविन्द्र चैाबे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि किसान ने खुदकुशी क्यों की, सरकार इसकी पूरी जानकारी जुटाएगी। कृषि मंत्री ने कहा है कि वे किसान के परिजनों से मिलने जाएंगे।
गौरतलब है कि दुर्ग में किसान आत्महत्या का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, किसान ने फसल खराब होने पर आत्महत्या कर ली, अपने सुसाइड नोट में किसान ने लिखा है कि नकली कीटनाशक के इस्तेमाल से 6 एकड़ की फसल खराब हो गई। मैंने तीन बार दवा खेतों में डाली,फिर भी फसल खराब हो गई,जिसकी वजह से मैं खुदखुशी कर रहा हूँ।
नकली कीटनाशक बनी वजह
आत्महत्या करने से पहले किसान ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है, उसमें फसल खराब होने का जिक्र किया है। साथ ही उस किसान ने यह भी बताया कि उसके 6 एकड़ की फसल सिर्फ इसलिए खराब हो गई, क्योंकि कीटनाशक नकली था। तीन बार खेत में दवा छिड़काव के बावजूद कीटों ने उसके पूरे फसल को बर्बाद कर दिया और उसे कर्ज में डूबो दिया।