ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। BIG NEWS : एमडीएमके सांसद ए गणेशमूर्ति की अस्पताल में मौत हो गई. 24 मार्च को उनके इरोड आवास पर कथित आत्महत्या के प्रयास के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने के लिए टिकट देने से इनकार कर दिया गया था. परिवार का कहना है कि चुनाव में टिकट न मिलने से गणेशमूर्ति काफी तनाव में थे।
अविनाशी गणेशमूर्ति का जन्म 10 जून 1947 को हुआ था. जो तमिलनाडु के द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता थे. तीन बार वह सांसद रह चुके हैं. जिसमें इरोड लोकसभा सीट से दो बार 2019 और 2009 सांसद थे. एक बार 1998 में पलानी से सांसद चुने गए थे।
24 मार्च को खाया था कीटनाशक
इरोड लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद ए. गणेशमूर्ति ने 24 मार्च को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. हालत बिगड़ी तो परिवार को पता चला. तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आज सुबह 5 बजे उनकी डेथ हो गई. सांसद गणेशमूर्ति 77 साल के थे.
टिकट नहीं मिलने से थे परेशान
गणेशमूर्ति की मौत से लोकसभा चुनाव से पहले एमडीएमके को बड़ा झटका लगा है. उनके परिवार वालों का कहना है कि जबसे उनका टिकट कटा था वह परेशान रहने लगे थे. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि 74 वर्षीय गणेशमूर्ति ने कथित तौर पर एक कीटनाशक का खा लिया था और अब वो आईसीयू में थे।