बिहार | Lok Sabha Elections 2024: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा घोषित किया है। राजद, कांग्रेस, और वामपंथी दलों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी घोषणा की। इस बंटवारे के अनुसार, राजद 26 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा, कांग्रेस को 9 सीटें और वामपंथी दलों को 5 सीटें मिलेंगी।
पूर्णिया और हाजीपुर जैसे क्षेत्रों में राजद को मुख्य जिम्मेदारी होगी, जबकि किशनगंज और पटना साहिब जैसे क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों को टिकट मिलेगा। इस घोषणा के बाद पूर्णिया सीट से पप्पू यादव को टिकट नहीं मिलेगा। लालू प्रसाद यादव ने साफ किया है कि पप्पू यादव को कोई सीट नहीं मिलेगी। इससे पहले भी राजद कार्यालय में सीट बंटवारे की घोषणा की गई थी.
जिसमें कांग्रेस को 9 सीटें, भाकपा-माले को 3 और भाकपा-माकपा को 1-1 सीटें मिली थी। इस घोषणा के बाद, राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पप्पू यादव को सीट न देने की पक्षधर अब तक जताई है।