मध्य प्रदेश में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश में गुरुवार को कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। हालांकि मौसम विभाग ने जल्द भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में जल्द मौसम बदलेगा। IMD ने मध्य प्रदेश में दो दिन आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की थी ।
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 और 30 मार्च को पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों जबकि 29 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 30 मार्च को ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, मैहर, नरसिंहपुर, सीधी, सागर, बालाघाट, पन्ना, रीवा, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सिंगरौली, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, गुना और छतरपुर समेत कुल 21 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मुरैना में मौसम ने ली करवट
इसी बीच मुरैना में मौसम ने करवट ली है पहले चली तेज आंधी ,फिर बारिश के साथ गिरे ओले, कई जगह बिना वारिश के भी गिरे ओले, ओला वृष्टि इन गॉंवों में सुर्जनपुर, माता वसैया, जिगनी, खेरा, अजनोधा, डोगरपुर लोधा, जतवार पुरा, सहित करीव आधा दर्जन से अधिक गॉंवों में गिरे ओले , किसानों की सरसो गेंहू की फसल में नुकसान ।