मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कब्रिस्तान में आज दफनाया जाएगा। गुरुवार की देर रात मुख्तार अंसारी के निधन के बाद शुक्रवार को दिन भर पूर्वांचल के माफिया की बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चली। इसके बाद मुख्तार का शव परिजनों को सौंपा गया। बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद 4:45 बजे शव के साथ 26 वाहनों का काफिला गाजीपुर के लिए रवाना हुआ।
मुख्तार के आवास के बाहर बैरिकेडिंग
मुख्तार अंसारी के आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से हर एहतियाती कदम उठाए गए हैं। सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। डीएम और एसपी भी मौके का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। मुख्तार के जनाजे से लेकर सुपुर्द-ए-खाक किए जाने तक हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
मुख्तार के करीबियों पर नजर
मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने वाले करीबियों पर पुलिस की नजर होगी। सीसीटीवी कैमरों से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। मुख्तार के करीबियो पर भी तीसरी आंख चौकस नजर रखेगा। हिडेन कैमरों को भी पुलिस बल के साथ इलाके में लगाया गया है, ताकि करीबियों की पड़ताल की जा सके। साथ ही, आधुनिक संयंत्रों का इस्तेमाल भी पुलिस करेगी। पुलिस के कई जवानों को सादे कपड़ों में आम लोगों के बीच रखा गया है। साथ ही, खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है।