नागेश तिवारी/पांडुका। CG NEWS : ग्राम अतरमरा पाण्डुका जिला गरियाबंद निवासी पण्डवानी विधा के हास्य और सहयोगी संगीतकार चमरु निषाद लकवा से ग्रस्त हो चुके हैं जो राजिम मेला महोत्सव कार्यक्रम निपटाने के तुरंत बाद घर आने पर अचानक गिर जाने से उन्हें लकवा हो गया। जिसे परिजनों ने अपने खर्च से और आयुष्मान कार्ड से नवापारा राजिम के निजी अस्पताल में ईलाज करवाया किंतु सम्पूर्ण स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पाया है। तथा उन्हें आगे उंच्च उपचार की आवश्कता है जिसके लिए घर की माली हालात नहीं होने से परिजनों को तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि ऐसे समस्याओं से राहत दिलाने अर्थाभाव ग्रस्त और वयोवृद्ध पंजीकृत जरूरत मंद कलाकारों को शासन संस्कृति विभाग द्वारा आर्थिक अनुदान देने की योजना संचालित है। किंतु चमरु निषाद भी जिला कलेक्टर द्वारा विभाग को दो वर्ष पूर्व से आवेदन किया है और कई बार संस्कृति कार्यालय का चक्कर भी लगा चुके है फिर भी आज पर्यन्त कोई स्वीकृति नहीं मिली।और उन्हें यह गंभीर समस्या दूबर को दू आषाढ़ जैसे नौबत आने पड़ी है। उन्होंने पुनः शासन प्रशासन से आग्रह किया है कि उनके ईलाज के लिए आर्थिक मदद दें ताकि वह स्वस्थ होकर छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के कार्यों में पहले की तरह संलग्न रहे सके।
बता दें इस संबंध में जानकारी मिलने पर लोक कलाकार संगठन जिला सिरजन के संस्थापक गौकरण मानिकपुरी ने उनके घर जाकर हाल चाल जाना। और संस्कृत विभाग द्वारा मदद दिलाने पहल करने की बात कही।
अंचल के इस समर्पित वयोवृद्ध पीड़ित कलाकार चमरु निषाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना जिला सिरजन के पदाधिकारीयों ने की है, जिसमें नूतन लाल साहू, सेवक ठाकुर, गंगा बाई मानिकपुरी, चैतू राम तारक, यश कुमार साहू, खेम बाई निषाद, पूना बाई, रमेश कुमार बंसोड, बुधारू यादव, डोमन साहू, दौलत यादव, यशोमति सेन, गिरवर ध्रुव, तुलेश्वर घृतलहरे, पवन घृतलहरे, शंभू राम टोंडरे, गणेश डाहिरे, चुम्मन सिन्हा, समुन्दा सिन्हा, पूनम सिन्हा, नंदकुमार ध्रुव आदि है।