रायगढ़ | Ration Card Renewal: ग्राम पंचायत कलमी के सरपंच पति के द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण की बात पर 100 रुपए की अवैध उगाही करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीणों ने सरपंच पति के खिलाफ कलेक्टर से मुलाकात कर लिखित शिकायत दी है। उक्त मामले में जल्द से जल्द सरपंच पति के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के द्वारा दिया गया है।
कलेक्टर से मिलकर लिखित ज्ञापन सौंपने पहुंची ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सरपंच के पति द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा रही है वर्तमान में चल रहे राशन कार्ड नवीनीकरण के मामले में सरपंच पति द्वारा ग्रामीणों से अवैध उगाही की जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच पति राशन कार्ड में फोटो लगाने के लिए घर से लाई गई फोटो को गलत बताते हुए अपने रिश्तेदार फोटोग्राफर को दुकान के सामने लाकर बैठा दिया है और उसी के द्वारा निकल गई फोटो को सही बता रहा है जिसके लिए प्रत्येक हितग्राही से 50 रुपए इसके अलावा शक्कर लेने वाले ग्रामीणों से 20 रुपए नगद तथा राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए 30 रुपए नगद कुल मिलाकर 100 रुपए लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जब इस बात की जानकारी खाद्य अधिकारी को दी गई तब उन्होंने इस वसूली को पूरी तरह से अवैध बताते हुए किसी प्रकार का पैसा नहीं देने की बात कही, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें कलेक्टर के पास आने की आवश्यकता पड़ी है।