यूट्यूबर ध्रुव राठी हमेशा अपने वीडियो की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल में ही उनका एक और विवादित वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.इस वीडियो में ध्रुव राठी ने सरकार से कई सवाल किए हैं।
बता दे ध्रुव राठी ने “कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज” करने और “केजरीवाल की गिरफ्तारी” को लेकर मोदी सरकार के तानाशाही नीतियों को पोल खोलने वाली एक जोरदार वीडियो जारी किया है।उन्होंने कहा क्या हो रहा है देश में क्या इस तरह इलेक्शन किए जाएंगे।वो बोलते है आजाद हिन्द भारत में ये पहली बार हुआ है जब बिना किसी सबूत के दिल्ली के CM को अरेस्ट किया है इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया और हेल्थ मिनिस्टर ये सब आज तक जेल में बंद है हैरान की बात है की इनमें से किसी का गुनाह कोर्ट में साबित नहीं हुआ है ।
PMLA का जिक्र
आगे उन्होंने PMLA का जिक्र किया है जिसका मतलब जब तक आप अपने आप को innoscent प्रूव नहीं करेंगे तब तक बैल नहीं मिलेगा । आगे उन्होंने चुनावी बॉण्ड से लेकर “कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज” करने और नवीन जिंदल जैसे कई ऐसे लोग है जो पहले congress पार्टी में थे उनपर कई घोटालों का दाग था लेकिन बीजेपी में शामिल होते ही उनके पूरे दाग धूल जानें जैसी बात ध्रुव राठी ने कहीं है । वीडियो में ध्रुव राठी ने देश की जांच एजेंसियों, ईडी और सीबीआई के कामकाज पर भी सवाल उठाए गए हैं। ध्रुव राठी ने इतना ही नहीं इलेक्शन कमीशन पर भी कई सवाल उठाए हैं. राठी अपने कई वीडियो में विपक्ष के नेताओं के मुद्दे उठाते रहे ।इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है
आपको बता दे ध्रुव राठी द्वारा जारी वीडियो को अब तक लाखों नहीं एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है । X पर 1 नंबर पर ट्रेंडिंग में है । लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में इस वीडियो का आना… आखिर बीजेपी कैसे पाएंगी 400 सीट का वादा ?
देखें VIDEO