नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया कांड में दोषियों को लंबे समय तक फांसी के फंदे पर लटकने से बचाने वाले वकील एपी सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं। खबर है कि हाथरस कांड में युवती के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को बचाने के लिए एपी सिंह कोर्ट में नजर आ सकते हैं। एपी सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आरोपियों का वकील नियुक्त किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे राजा मानवेंद्र सिंह की तरफ से एपी सिंह को आरोपियों का केस लड़ने के लिए कहा गया है।
क्षत्रिय समाज की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि हाथरस केस के माध्यम से एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग करके सवर्ण समाज को बदनाम किया जा रहा है, जिससे खासतौर से राजपूत समाज बेहद आहत हुआ है। ऐसे में इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए मुकदमे की पैरवी आरोपी पक्ष की तरफ से एपी सिंह के द्वारा कराने का फैसला किया गया है।
आपको बता दें कि निर्भया गैंगरेप केस में आरोपियों को फांसी की तख्ती पर पहुंचाने वाली वकील सीमा कुश्वाहा ने पहले ही हाथरस मामले में दलित बेटी के पक्ष में निशुल्क केस लड़ने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब क्षत्रिय समाज ने उनके खिलाफ एक बार फिर एपी सिंह को उतारने का मन बना लिया है।