आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद सिंह को छह महीने बाद जमानत मिल गई। आज दोपहर को वे अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे और फिर तिहाड़ जाएंगे। संजय सिंह की पत्नी ने बताया कि उनके जेल से रिलिज के बाद हम मंदिर जाएंगे, भगवान का शुक्रिया करने के लिए।
मनीष सिसोदिया ने भी जमानत की अर्जी लगाई है। उन्होंने कोर्ट से कहा है कि वो कोई भी शर्त मानने के लिए तैयार है। छह अप्रैल को उनकी याचिका पर सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि उन्हें भी करीब 13 महीने बाद बेल मिल सकती है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल दो हफ्ते तक तिहाड़ जेल में रहेंगे। उन्होंने मंगलवार को अपने सेल में झाड़ू लगाई, चहलकदमी की और किताबें पढ़ीं। दूसरी ओर बीजेपी लगातार आप पर हमलावर है और सीएम से इस्तीफे की मांग कर रही है।
संजय सिंह को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा
संजय सिंह की बेल पर कोर्ट ने कुछ शर्तें तय की हैं. कोर्ट ने कहा है कि संजय सिंह को दिल्ली-NCR छोड़कर नहीं जाना होगा. उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. उन्हें जांच में सहयोग करना होगा. कोर्ट ने ये भी कहा कि उन्हें सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करना होगा. कोर्ट ने संजय सिंह को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है.