भंडारा। एक पत्नी की जिद की वजह से पति की जान चली गई है। जिसकी वजह से पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। देश में कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते बड़ी तादाद में लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किए गए हैं, लेकिन संभवतः यह देश का अपनी तरह का पहला मामला होगा।
मिल रही जानकारी के अनुसार पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी उसे अस्पताल न ले जाकर पत्नी घर लेकर गई। उपचार के बिना घर में उस व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके कारण पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना महाराष्ट्र के भंडारा जिले के लाखांदुर का है। यहां एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट 28 सितंबर को पॉजिटिव आई थी।
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उसकी पत्नी को अपने पति को भंडारा के जिला अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। पत्नी उसे घर लेकर गई। कोरोना से संबंधित उपचारों की जानकारी नहीं होने की वजह से घर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद तहसील चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर कोरोना से मृत व्यक्ति की पत्नी के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया गया।