रायपुर। SPORTS NEWS : एशियन टेनिस फेडरेशन एवम ऑल इंडिया टेनिस एसो के तत्वावधान एशियन टेनिस टूर्नामेंट अंडर14 का आयोजन दिनांक 30 मार्च से 5 अप्रैल 2024 तक, न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम जोरा रायपुर में किया जा रहा है संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा आज चौथे दिन मेन ड्रा के सिंगल्स एवं डबल्स के मैचेस खेले गए।
आज चौथे दिन के परिणाम इस प्रकार है
बॉयज एकल 14
सेमी फाइनल में वरद उन्द्रे (4), ने विवान मिर्धा को 7-5 4-6 6-4.से ,एवं दूसरे सेमीफाइनल में , विवान बिदासरिया, ने अर्श वाल्के , को 7-6(5) 6-1,5-7से,हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बॉयज डबल्स 14 फाइनल में
विवान मिर्धा और परंजय सिवाच ने विवान बिदासरिया और अभिउदय सिंह (2), को 3-6 6-3 [10-2] से हराकर फायनल में विजेतै बनने का गौरव प्राप्त की किया।
गर्ल्स सिंगल्स 14
सेमीफाइनल श्रीनिति चौधरी (1) परिनिता कुट्टी,को 3-6 6-3 [10-2] से , एवं दूसरे सेमीफाइनल में हर्षा कार्तिक ओरुगंती,ने ऋष्टि किरण 3 को 3-1 रिटायर्ड से हराकर एकल के फाइनल में प्रवेश किया
गर्ल्स डबल्स 14 फाइनल में श्रीनिति चौधरी और जाह्नवी तम्मिनीदी, ने यशिता एरेती और सृष्टि किरण, को 6-0,6-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
शुक्रवार को सिंगल्स के फाइनल खेले जाएगेएवम विजेताओ को संघ के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा पुरस्कृत करेंगे।