NCERT ने 11वीं, 12वीं क्लास की किताबों में बड़ा बदलाव किया है। इस बार किताबों से अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस, गुजरात दंगों में मारे गए मुसलमानों की जानकारी और मणिपुर का संदर्भ हटा दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पर भारत के रुख को स्पष्ट किया गया हैNCERT का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले के चलते अयोध्या मुद्दे पर चैप्टर को पूरी तरह से संशोधित किया गया है।
read more : BIG NEWS : अब स्कूल की किताबों में होगा यह बड़ा बदलाव, NCERT ने दी मंजूरी
कक्षा 11 की पॉलिटिकल साइंस की किताब में डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स-I के चैप्टर 5 में से गुजरात दंगों का जिक्र हटा दिया गया है। इसके लिए NCERT ने स्पष्टीकरण दिया है कि चैप्टर में ऐसी घटना का जिक्र था जो 20 साल पुरानी है और इसे न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से सुलझा लिया गया है।कक्षा 11 की पॉलिटिकल साइंस की किताब ‘पॉलिटिकल थ्योरी’ के पेज 112 पर धर्मनिरपेक्षता के टॉपिक में गोधरा के बाद के दंगों में मारे गए मुसलमानों का संदर्भ हटा दिया है।
अयोध्या विध्वंस का जिक्र भी हटा
कक्षा 12 की पॉलिटिकल साइंस की किताब के चैप्टर 8 ‘भारतीय राजनीति में हालिया विकास’ के पेज 136 पर बदलाव किए गए हैं।पॉलिटिकल साइंस कि किताब के पेज 139 पर बाबरी मस्जिद विध्वंस का जिक्र हटाया गया।इसके अलावा कक्षा 12वीं की किताब के पहले चैप्टर में पेज 18 पर मणिपुर के संदर्भ में जिक्र भी हटाया।
PoK के जिक्र में भी बदलाव हुआ
इसके अलावा चैप्टर 7 में पेज 119 पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद का जिक्र है।NCERT ने स्पष्ट किया है कि जो बदलाव किया गया है, वह जम्मू-कश्मीर के संबंध में मौजूदा स्थिति से पूरी तरह मेल खाता है।