शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में चुनाव प्रचार करने राहुल गांधी के हेलीकाप्टर में फ्यूल कम होने की वजह से उड़ान नहीं भर पाया। इसके बाद उन्हें शहर के सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहराया गया है।
आपको बता दे आदिवासी वर्ग के लिए सुरक्षित शहड़ोल लोकसभा सीट में चुनावी सभा को संबोंधित करने आए कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जंन सभा को सम्बोधित कर कार्यक्रम के के बाद जैसे ही जबलपुर डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाले थे, तभी हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के लिए भोपाल से आने वाला दो टैंकर फ्यूल किन्ही कारणों से समय पर नही पहुचा जिज़के चलते राहुल गांधी अपनी उड़ान नही बार सके ,इस तकनीकी त्रुटि ले चलते अब राहुल गांधी आज शहडोल के होटल सूर्य इंटरनेशन में रात्रि विश्राम कर सुबह 6 बजे अपने हेलीकॉप्टर से गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर का फ्यूल समय पर नही आ सका
कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया की खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर का फ्यूल समय पर नही आ सका ,जिसकें वजह से राहुल गांधी रात्रि विश्राम कर सुबह रवाना होंगे, वही भाजपा के मंत्री सरकारी आवास नही खाली करने को लेकर बड़ा बयान दिया, उन्हने कहा कि अपनी अय्यासी करने के लिए आवास खाली नही कर रहे है। वही सिवनी में कांग्रेष कई सभा में भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिह कुलस्ते की फोटो कांग्रेष के मंच में लगे होने को लेकर ब्याडी बात कही की हमारे एक नेता से बात हुई थी कि फग्गन सदस्यता लेने को कहा था, लेकिन फिर नही आए तो उनकी फोटो हटा दी गई, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल नही होने कों लेकर सियासत गरमाई है ।
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने एमपी के सिवनी और शहडोल में जनसभा को संबोधित किया। सिवनी और शहडोल की जनसभा में राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि इस देश के मालिक आदिवासी हैं। बता दें कि मंडला और शहडोल राज्य के आदिवासी बाहुल्य लोकसभा सीटें हैं। इन सीटों में पहले फेज में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है।