रायपुर. चाइल्ड पोर्न ग्राफी को लेकर प्रशासन ने अपने कान खड़े कर लिए है. इसके निगरानी के लिए विशेष टीम बनाकर कार्रवाई भी कर रही है. चाइल्ड पोर्न सर्च और उपलोड करने के मामले 6 मार्च से 20 अप्रैल तक 12 केस दर्ज किए है जिनमे से दो केस बिलसपुर के है.
पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन चाइल्ड पोर्नोग्राफी फंड नाम की एक एनजीओ ने इसे लेकर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने वालों की दर में 95 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने चाइल्ड पोर्न ग्राफी को लेकर कर्रवाई तेज कर दी है. बच्चों के प्रति बड़ते यौन अपराध को रोकने लिए सख्त कदम भी उठाए जा रहे है. इस सम्बंध में अभी और कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है .