गरियाबंद- आगामी चैत्र नवरात्र व रामनवमीं, ईद पर्व को लेकर एडिसनल एसपी जितेंद्र चन्द्रकार एसडीएम विशाल महाराणा, तहसीलदार साहू थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े एएसआई टिकाराम धुर्व की उपस्थिति में सिटी कोतवाली में 9 अप्रैल को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। रामनवमी-ईद सहित अन्य त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के सभी समुदाय के सदस्य शामिल हुए।
त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुसार व सरकार द्वारा जारी नियमों के तहत मनाने का निर्णय लिया गया। नगरपालिका के पार्षद एवं सभापति भी मौजूद थे। यहां शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ ईद एवं रामनवमी मनाने का निर्णय लिया गया। उपस्थित लोगों ने त्योहार को लेकर अपने अपने सुझाव दिए।क्षेत्र के सभी मंदिर व ईदगाह परिसर के आस पास साफ सफाई कराने की मांग की गई,
आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी से भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने- जितेंद्र चंद्रकार
बैठक में एडिसनल एसपी जितेंद्र चन्द्रकार ने सभी लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी से भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों की पहले अनुमति लें तथा रामनवमीं के समय पुलिस गश्त लगाई जायेगी। देवी स्थलों पर पूजा करने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। रामनवमीं की शोभायात्रा में विशेष प्रशासानिक व्यवस्था की जायेगी।
सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी, किसी प्रकार की कोई बात होगी, तो अविलंब पुलिस को सूचना दें- थाना प्रभारी जांगड़े
थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े ने कहा कि ईद, रामनवमी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। कहा, सभी धार्मिक जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। रामनवमी का जुलूस निर्धारित मार्ग एवं समय पर ही निकाली जाए। जुलूस में डीजे निर्धारित साउंड में ही बजाना है और सिर्फ धार्मिक गीत ही बजाना है। जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के वॉलंटियर सक्रिय रहेंगे। अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखना है और किसी प्रकार की कोई बात होगी, तो अविलंब पुलिस को सूचना दें।
बैठक में ये रहे उपस्थित-बीरू यादव आसिफ़ मेमन सन्नी मेमन पुष्पक देवांगन भानु राजपूत प्रकाश चंद रोहरा प्रकाश निर्मलकर प्रकाश सोनी रिक्की गुप्ता ज्योति शाहनी प्रतिभा पटेल भानु प्रताप सिंह केशनाथ साहू उमेदी कोमर्रा