भारत ने ईरान और इजरायल (Iran-Israel Conflict) के लिए ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) जारी की है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को भारतीयों से कहा कि वो अगली सूचना तक इन दोनों देशों की यात्रा न करें.
read more : International Women’s Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कांग्रेस ने प्रदेश भर में निकाला नारी न्याय पदयात्रा
1 अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी. इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे. इसके बाद ईरान ने कहा था कि इजरायल से इसका बदला लिया जाएगा. सीरिया की राजधानी दमिश्क में 1 अप्रैल को अपने कॉसुलेट पर हुए हमले के बाद ईरान ने साफ तौर पर कहा था कि वह इसके लिए इजरायल को मुंहतोड़ जवाब देगा. लेकिन वह ऐसा कब और कैसे करेगा? यह वह अपने हिसाब से तय करेगा. दमिश्क हमले में तीन सीनियर सैन्य कमांडर सहित 7 ईरानी नागरिकों की जान गई थी. इनमें मोहम्मद रेजा जाहेदी की भी मौत हुई, जो इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर के ग्राउंड और एयर फोर्स के पूर्व कमांडर थे.
ईरान इजरायल पर न्यूक्लियर अटैक कर सकता है
विदेश मंत्रालय ने कहा, “ईरान या इजरायल में रहने वाले भारतीय वहां के दूतावासों से फौरन संपर्क करें अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें.’ भारत ने यह ट्रैवल एडवाइजरी अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के बाद दी है. वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने अमेरिकी इंटेलिजेंस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ईरान अगले दो दिन में इजराइल पर हमले कर सकता है. कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान इजरायल पर न्यूक्लियर अटैक कर सकता है.