Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने एक नया टैबलेट Realme Pad 2 भी मार्केट में उतारा है. दोनों ही मॉडल्स में हीट को कूल डाउन करने के लिए 3डी VC कूलिंग सिस्टम दिया है.
Realme P1 Series में लोगों को रेनवॉटर टच सपोर्ट मिलेगा, अगर आपके फोन की स्क्रीन पर बारिश की बूंदें भी पड़ेंगी तो भी फोन का टच काम करता रहेगा.
Realme P1 5G Price in India
इस लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं, 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14 हजार 999 रुपये है. वहीं, 8GB/256GB वेरिएंट के लिए आप लोगों को 16 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे.उपलब्धता की बात करें तो इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की अर्ली बर्ड सेल आज यानी 15 अप्रैल शाम 6 बजे से 8 बजे तक चलेगी.
Realme P1 5G Specifications
- डिस्प्ले: 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ इस फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जो 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है.
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस रियलमी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
- बैटरी क्षमता: 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ इस रियलमी फोन में 5000 एमएएच बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है.
- कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है.
Realme P1 Pro 5G Price in India
कंपनी ने रियलमी फोन के दो वेरिएंट्स उतारे हैं, 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए 20 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे. इस फोन के रेड लिमिटेड वेरिएंट की बिक्री 22 अप्रैल शाम 6 बजे से 8 बजे तक चलेगी.
Realme P1 Pro 5G Specifications
- प्रोसेसर: रियलमी फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 5जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
- स्क्रीन: इस फोन में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है.
- कैमरा सेटअप: रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP सेकंडरी कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर मिलेगा.
- बैटरी क्षमता: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी.
Realme Pad 2 Price in India
रियलमी कंपनी के इस नए पैड का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है. इस पैड के वाई-फाई मॉडल पर 2 हजार रुपये की छूट मिल रही है, इस पैड की इंटरोडक्टरी कीमत 15 हजार 999 रुपये तय की गई है.
Realme Pad 2 Specifications
- डिस्प्ले: इस डिवाइस में 2K रिजॉल्यूशन वाली 11.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
- बैटरी क्षमता: 8360mAh की दमदार बैटरी इस डिवाइस में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है,
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
- कैमरा: इस पैड के रियर में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तो वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.