भोपाल। BREAKING NEWS : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आए दिन बाघ और तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिलता है। एक ऐसा ही नजारा सोमवार देर रात को दिखाई दिया। भोपाल को कोलार से जोड़ने वाले चूनाभट्टी चौराहे के पास स्थित भोज ओपन यूनिवर्सिटी के सामने खुलेआम तेंदुआ घूमते हुए दिखाई दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ नागरिकों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया। तेंदुए का यह मूवमेंट राजधानी भोपाल की भोज यूनिवर्सिटी के कैंपस में देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात 8 बजे भोज विश्वविद्यालय कैम्पस में तेंदुआ घूमते हुए दिखाई दिया। कैंपस में रहने वाले लोग टाइगर समझकर दहशत में आ गए। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरे लगाए। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ भोज विश्वविद्यालय के कैंपस में ही था। वह क्वार्टर के आसपास घूमते हुए नजर आ रहा है। वन विभाग ने लोगों को घरों में रहने को कहा है। यूनिवर्सिटी में पिंजरे भी लगाए गए हैं।