UPSC Civil Services Result 2023 : यूपीएससी (UPSC) 2023 की परीक्षा के नतीजों की घोषणा हो गई है। चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के जैतवारा की मूल निवासी वेदिका बंसल यूपीएससी में 96वी रैंक पाकर सतना और रीवा का मान बढ़ाया है। जैतवारा की रहने वाली वेदिका का परिवार लेकिन कुछ दशक पूर्व पूरा परिवार रीवा में बस गया।पिता सुनील बड़े व्यापारी थे, जिनकी कोविड में 2019 में मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद भी वेदिका हार नही मानी, दो बार सफलता नहीं मिली इसके भी संघर्ष जारी रहा और आज उनका सपना साकार हुआ।
इन्हें भी पढ़ें : UPSC Civil Services Result 2023 : यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी, छग से 2 प्रतिभागियों को मिली सफलता, एक क्लिक में देखें परिणाम
सतना और रीवा की बेटी वेदिका अब कलेक्टर बनेगी
यूपीपीसीएस के आए फाइनल रिजल्ट में वेदिका को 96वी रैंक मिली है। वेदिका की प्रारंभिक शिक्षा रीवा के ज्योति स्कूल में हुई, 6वी क्लास के बाद मंसूरी में वोडिंग स्कूल में 12वी तक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद बीकाम दिल्ली से किया और दिल्ली में रहकर यूपीपीसीएस की तैयारी की। दो बार असफलता मिली लेकिन हार नही मानी और अब तीसरी परीक्षा में उत्तीर्ण हुई और कलेक्टर बनेगी।
बता दें बीदिका के पिता बड़े व्यापारी थे जिनकी कोविड़ से मौत हो गई थी, पिता की मौत के बाद भी वेदिका हार नही मानी। मां मीना भाई और भाभी ने हौसला दिया और आज कामयाबी मिल ही गई। वेदिका की माने तो परिवार का सपोट और हार्ड वर्क अनुशासन के साथ किया और सफलता मिली। बीदिका महिला शिक्षा हेल्थ में काम करना अपनी प्राथमिकता बता रही